Ludhiana Encounter BREAKING: लुधियाना में एक बड़ी आतंकरोधी कार्रवाई के दौरान पंजाब पुलिस की दो बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) आतंकवादियों से भीषण मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों संदिग्ध घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, आतंकियों को हैंड ग्रेनेड इकट्ठा करने और राज्य में लक्षित हमले करने का काम सौंपा गया था। <br /> <br />खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को रोका, लेकिन आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जोरदार मुठभेड़ हुई। मौके से पुलिस ने दो चीनी हैंड ग्रेनेड, पाँच पिस्तौल और 50 से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए—जो एक बड़े आतंकी हमले की तैयारी की ओर संकेत करता है। <br /> <br />#BabbarKhalsa #LudhianaEncounter #PunjabPolice #BKI #BabbarKhalsaTerrorists #LudhianaNews #TerroristEncounter #PunjabSecurity #BKIGroup #CounterTerrorism #PunjabBreakingNews #LudhianaPolice #TerrorModule #AntiTerrorOperation #PunjabUpdates
